नेपाल की नई सरकार के भविष्य पर उठे सवाल

( 4042 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 18 12:02

काठमांडो । केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद नेपाल की नई सरकार के भविष्य पर सवाल उठने लगा है क्योंकि सहयोगी सीपीएन-माओइस्ट सेंटर से किसी भी मंत्री को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है। संसद में तीसरी बड़ी पार्टी सीपीएन माओवादी के समर्थन से सरकार का गठन हुआ लेकिन बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोई भी माओवादी नेता मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बना। ओली ने बृहस्पतिवार को दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। सीपीएन माओइस्ट सेंटर के करीबी सूत्र के मुताबिक ओली की ओर से माओवादी नेताओं द्वारा उपप्रधानमंत्री पद की मांग को ठुकरा दिए जाने के कारण सीपीएन (एम) के नेता शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आए। पता चला है कि सीपीएन-यूएमएल के महासचिव ईर पोखरेल नये मंत्रिमंडल में उपप्रधानमंत्री का पद चाहते हैं। ओली को उनके चीनी समर्थक रूख के लिए जाना जाता है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.