आईंपीएल में खरीदार न मिलने के चलते दूसरे देश के लिए खेलने को तैयार इशांत शर्मा

( 19968 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 18 12:02

आईंपीएल में खरीदार न मिलने के चलते दूसरे देश के लिए खेलने को तैयार इशांत शर्मा नईं दिल्ली, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को आईंपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा और अब खबर आ रही है कि अब इशांत इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के लिए खेलने को तैयार हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इशांत कॉउंटी टीम के लिए पांच प्रथम श्रेणी और 8 लिस्ट ए मैच खेलेंगे। काउंटी की ऑफिशयल वेबसाइट ससेक्स ािकेट’ के मुताबिक इशांत बीसीसीआईं से अधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। कॉउंटी टीम को इशांत की सेवाएं चार अप्रैल से चार जून तक मिलेंगी। इससे इशांत खुद को ससेक्स के लिए काउंटी चैम्पियनशिप के पहले 5 मुकाबलों और रॉयल लंदन वनडे कप ग्रुप मैचों के सभी 8 मुकाबलों के लिए उपलब्ध करा सकेगा।
रिपोट्र्स के मुताबिक इशांत से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा, ’मैं ससेक्स को स्पेशल थैंक्स कहना चाहूंगा जिन्होंने मेरे मौजूदा परफॉर्मेस को ध्यान में रखकर मुझे इस लायक समझा। मुझे उम्मीद है कि मैं इस सेशन में ससेक्स परिवार के लिए अच्छा परफॉर्म कर पाऊं।’ प्रिया प्रकाश वारियर की अदाओं से घायल हुआ ये साउथ अप्रीकी खिलाड़ी, ’विराट-धौनी’ भी हुए बेहाल वहीं ससेक्स के ािकेट निर्देशककीथ ग्रीनफील्ड ने कहा, उनकी सेवाएं लेना हमारे लिए काफी अहम है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.