तीन मैचों की सिरीज का पहला मैच 18 फरवरी को

( 12910 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 18 12:02

साउथ अप्रीका दौरे में वनडे के बाद टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा। शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट ने वनडे सीरीज के अब तक 5 मैचों में 429 रन बनाए हैं और उनका औसत 143.00 का है।
कोहली अगर इस सीरीज में 233 रन बना लेते हैं, तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में टॉप पर पहुंच जाएंगे और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मरटिन गप्टिल को पीछे छोड़ देंगे, जो हमवतन ब्रेंडन मैक्वुलम का रिकॉर्ड तोड़ कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। ये वही गुप्टिल हैं, जिन्हें आईंपीएल में कोईं खरीदार नहीं मिला था।गप्टिल टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी बन गए।गप्टिल के 105 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 243 रन का स्कोर बनाया।
गप्टिल ने 49 गेंद में शतक पूरा किया, जो न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज टी-20 शतक भी है।उन्होंने 54 गेंद का सामना करते हुए नौ छक्के और छह चौके के सहारे 105 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इस तरह टी-20 में अपने सर्वोच्च स्कोर की भी बराबरी की। न्यूजीलैंड की पारी में वुल 18 छक्के और 14 चौके लगे।गप्टिल ने इस तरह अंतरराट्रीय टी-20 करियर में वुल 2,188 रन बना लिए हैं, जिससे मैक्वुलम को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 2,140 रन थे। विराट कोहली टी-20 की इस सर्वकालिक सर्वाधिक स्कोर बनाने खिलािड़यों की सूची में 1,956 रन से तीसरे स्थान पर हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.