विधिक साक्षरता क्लब का हुआ उद्घाटन

( 10601 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 18 12:02

बांसवाड़ा / स्कूली विद्यार्थियों मंे विधिक जाग्रति हेतु शुक्रवार को शहर के लीयो स्कूल में विधिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन पूर्णकालिक सचिव शिवचरण मीना ने किया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी योजना के अन्तर्गत विधिक साक्षरता क्लब में कानून की जानकारी से संबंधित सरल भाषा में किताबों सहित कम्प्यूटर, फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जा रही है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा प्रत्येक विधिक सेवा केन्द्र हेतु 60 हजार रुपए जारी किए है। विद्यार्थियों में विधिक जागरूकता हेतु प्रत्येक वर्ष निबन्ध, पोस्टर-पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। विजेता विद्यार्थियों को जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता है।
विधिक जागरूकता शिविर में पूर्णकालिक सचिव शिवचरण मीना ने विधिक सेवा कार्यक्रमों, निःशुल्क विधिक सहायता एवं राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती चारण आशा ने राष्ट्रीय लोक अदालत एवं मध्यस्थता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री निष्ठा पाण्डेय ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ व बाल विवाह रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती चारण आशा, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री निष्ठा पाण्डेय, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी सुश्री अनुपमा भटनागर, लीयो विद्यालय के निदेशक मनीष त्रिवेदी उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.