निःशक्तजन नियमित विद्यार्थियों से ट्राई साईकिल के लिए आवेदन आमंत्रित

( 9218 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 18 12:02

बांसवाड़ा / राजकीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों में नियमित अध्ययन के प्रोत्साहन, शिक्षा के लिए सुलभ आवाजाही को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राई साईकिल उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए विशेष योग्यजन निदेशालय ने आवेदन आमंत्रित किए है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दिलीप रोकड़िया ने बताया कि योजना अन्तर्गत पात्र निःशक्तजन वांछित दस्तावेज के साथ आवेदन जिला कार्यालय में जमा कराएं। उन्होंने बताया कि आवेदन की आय 2 लाख से कम, निःशक्ता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो।
आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 16 से 30 वर्ष की हो, प्रमाणिकरण के लिए आवेदन के साथ दसवीं कक्षा की अंकतालिका संलग्न करें। मूल निवास, ड्राईविंग लाईसेंस, भामाशाह, आधार कार्ड की छायाप्रति, नियमित अध्यनरत का प्रमाण पत्र व पूर्व में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना में मोटराईज्ड ट्राई साईकिल/बैट्री चलित वाहन प्राप्त नहीं किया है इस आशय का शपथ पत्र भी संलग्न करें। आवेदक मोटराईज्ड ट्राई साईकिल चलाने में सक्षम होना चाहिए। विस्तृत जानकारी हेतु जिला मुख्यालय स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय से सर्म्प़क करें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.