सिक्योरिटी गार्डो की भुख हडताल जारी

( 10090 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 18 12:02

स्थानीय गार्डो को हटाना अनुचित, न्याय मिलेगा - राठौड

सिक्योरिटी गार्डो की भुख हडताल जारी बाडमेर / सिक्योरिटी गार्ड संघर्ष समिति राजवेस्ट पॉवर प्लांट भादरेश के बेनर तले सिक्योरिटी गार्डो की भुख हडताल चार दिन व धरना ग्यारवें दिन भी शुक्रवार को जारी रहा। समिति के अध्यक्ष जसवंतसिंह राठौड ने बताया कि शुक्रवार को जिला प्रभारी मंत्री प्रो. महेन्द्रसिंह राठौड को ज्ञापन सौंपा गया, मौके पर राठौड ने गार्डो को आश्वासन दिया कि स्थानीय गार्डो को हटाना अनुचित है शीघ्र ही गार्डो को न्याय मिलेगा। धरने को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत ने कहा कि प्रशासन से इस संबंध में वार्ता की है शीघ्र ही हल निकाला जायेगा। जिला महामंत्री कैलाश कोटडीया ने कहा कि बिना गलती के निकाल कर अन्याय किया है। वहीं दूरभाष पर वार्ता कर यूआईटी चैयरपर्सन प्रियंका चौधरी ने भी गार्डो को आश्वासन दिया। धरने को जिलामंत्री व नगर प्रभारी महावीरसिंह राठौड व रमेश सिंह ईन्दा, भेराराम देवासी ने भी सम्बोधित किया।
शुक्रवार को धरने पर कमलसिंह सुरा, तनसिंह चूली, राणसिंह चूली, शैतानसिंह लूणू, रूपसिंह सोढा, थानसिंह लूणू, सैकडों गार्ड व परिवारजन उपस्थित रहें । शुक्रवार को चौथे दिन लगातार जयराम चौधरी, देवीसिंह, जसवंतसिंह, जीवराजसिंह भुख हडताल पर रहे।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.