सबल युवा मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत शिविर कार्यक्रम

( 8281 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 18 12:02

उदयपुर/ निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार उदयपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 153 में सबल युवा मतदाता पंजीकरण अभियान के प्रथम चरण के तहत 17 फरवरी को शहर के 4 विद्यालयों एवं 19 को 7 विद्यालयों में शिविर आयोजित होगें।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एडीएम सिटी) सुभाष चन्द शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण के शिविरों की श्रृंखला में 17 फरवरी को शहर के राबाउमावि जगदीश चौक, विद्या निकेतन उमावि बदनोर की हपेली, राजकीय कंवरपदा उमावि तथा महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल राजमहल में शिविर आयोजित होंगे।
वहीं 19 फरवरी को राजस्थान महिला परिषद बालिका उमावि चेतक सर्कल, सेन्टपॉल सी.सै.स्कूल भूपालपुरा, सेन्ट्रल एकेडमी सी.सै.स्कूल सरदारपुरा, राबाउमावि रेजीडेंसी, गुरु गोविन्दसिंह उमावि चेतक सर्कल, राजदेव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय राताखेत तथा केन्द्रीय वि़द्यालय प्रतापनगर में विशेष शिविर आयोजित कर मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया संबंधी कार्य किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.