मेगा क्रेडिट कैम्प

( 5549 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 18 12:02

महिला स्वयं सहायता समूहों को2.32 करोड़ की सहायता

बारां । राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा पंचायत समिति सभागार में मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 264 स्वयं सहायता समूहों को 2 करोड़ 32 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया।
जिला परियोजना प्रबन्धक राजीविका सय्यद इकबाल हुसैन ने बताया कि क्रेडिट कैम्प में मुख्य अतिथि सीईओ जिला परिषद रामजीवन मीणा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि महिलाए ऋण का सदुपयोग कर अपनी आजीविका मे अभिवृद्वि करेगी तथा समय पर ऋण आदायगी करेगी। उन्होंने बैको से अपील की कि वह राजीविका के महिला स्वयं सहायता समूहो के ऋण सुलभ कराने मे देरी नही करे तथा समाज की इन गरीब महिलाओ के प्रति सहयोगात्मक रूख रख कर कार्य करे।
अग्रणी बैक प्रबन्धक बी.एल. मीणा ने राजीविका के प्रयासो की सराहना करते हुए बैको से कहा कि वे स्वयं सहायता समूहो को ऋण वितरण मे तत्परता दिखाये एवं जो शाखा प्रबन्धक सहयोग नही कर रहे है उनके उच्च अधिकारियो को सूचित किया जाएगा। जिला प्रबन्धक सिद्वनाथ गोस्वामी ने विस्तार से राजीविका की कार्ययोजना से अवगत कराया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओ का ज्ञानावर्धन किया। अन्त मे ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक डालचन्द लोधा ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एसबीआई बैक, युको बैक के मुख्य प्रबन्धक, एवं अन्य बैको क जिला समन्वयकों समेत स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.