दितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सारण की प्रदेश में 6 वीं रैंक

( 3163 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 18 11:02

बाड़मेर \ आरपीएससी की ओर से द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती हिन्दी विषय का गुरूवार को परिणाम जारी किया गया। जिसमें सुथारों का तला गरलए बाड़मेर निवासी राजेश कुमार सारण ने पूरे प्रदेश में 6 वीं रैंक हासिल कर अपने गांव व बाड़मेर जिले का नाम रोन किया। राजेष कुमार सारण दो बार जेआरएफ ;जूनियर रिसर्च फैलोसिफद्ध उतीर्ण है। सारण ने सेल्फ स्टडी करते हुए सफलता प्राप्त की। सारण ने अपनी सफलता का श्रेय माता.पिताए चाचा व बड़े भाई को दिया। राजेश कुमार अपनी सफलता का श्रेय अपने साथी रघुनाथराम बेरड़ 11 वीं रैंकए भंवराराम कड़वासरा 20 वीं रैंक व भोमराज जांगिड़ 21 वीं रैंक से चयनित हुए है को भी दे रहे है जिसके साथ मिलकर ग्रुप डिस्कषन के माध्यम से सफलता हासिल की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.