विद्युत से होने वाली जनहानि/दुर्घटना रोकने के संबंध में जन संवाद

( 7155 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 18 11:02

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबन्ध निदेशक श्री बी.एम. भामू के निर्देशानुसार विद्युत दुर्घटना एवं दुरुपयोग रोकने हेतु परिचर्चा एवं जनसंवाद शिविर के तृतीय चरण का आयोजन निगम के क्षेत्राधीन वृत्तांे में शनिवार 17 फरवरी को मध्यान्ह 12 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक सभी ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रो पर किया जाएगा।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह जनसंवाद कार्यक्रम 3620 ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रथम चरण 5 दिसम्बर को 1016 ग्राम पंचायतों व द्वितीय चरण 13 जनवरी को 854 ग्राम पंचायतों मे जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। तृतीय चरण में 1108 ग्राम पंचायतों मे 17 फरवरी को जनसंवाद किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक उपखण्ड के सहायक/कनिष्ठ अभियन्ता/फीडर मैनेजर इस जनसंवाद का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये उस क्षेत्रा के सरपंच/जनप्रतिनिधि से भी संपर्क करेंगे। उन्होने बताया कि विद्युत दुर्घटना एवं दुरुपयोग रोकने के लिये डिस्कॉम द्वारा जो पेम्पलेट जारी किया है, जिसका प्रचार-प्रसार करने के लिये जिले के जिला प्रमुख/विकास अधिकारी/ जिला शिक्षा अधिकारी/ जन प्रतिनिधी से संपर्क कर विद्युत से होने वाली दुर्घटना/दुरुपयोग रोकने के लिये बचाव के उपाय को जनहित तक पहुचाने में सहयोग करने के लिये अनुरोध करे। इस जनसंवाद कार्यक्रम से विद्युत तंत्रा से होने वाली दुर्घटनाआंे में भी कमी आयेगाी।

प्रबंध निदेशक ने इस कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने व आमजन को जागरूक करने के लिए डिस्कॉम के अधीन सभी विधायकों, जिलाधिशों, जिला प्रमुखों एवं सरपंचों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अनुरोध किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.