स्लोगन एवं पोस्टर लेखन प्रतियोगिता आयोजित

( 8133 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 18 19:02

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं स्लोगन एवं पोस्टर लेखन प्रतियोगिता आयोजित

स्लोगन एवं पोस्टर लेखन प्रतियोगिता आयोजित उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज कविता गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं पर स्लोगन एवं पोस्टर लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
क्लब अध्यक्ष षीला तलेसरा ने बताया कि बेटियों की पढाई बहुत आवष्यक है क्योंकि बेटियां पढेगी तो उनकी पीढीयां तरेगी। यदि बेटियों को गर्भ में समाप्त कर देंगे तो सदी समाप्त हो जायेगी। इस अवसर पर बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का संदेश देने के लिये छात्र-छात्राओं की गांव में एक रैली निकाली गई। पोस्टर प्रतियोगिता में मोहित पालीवाल प्रथम, विजय पालीवाल द्वितीय एवं कृश्णा गमेती तृतीय,स्लोगन लेखन में प्रियका पालीवाल, प्रथम, पियूश पालीवाल एवं मानसी प्रजापत द्वितीय रहे।
इस अवसर पर सचिव देविका सिंघवी, षकुन्तला धाकड, मंजू सिंघवी, रेखा भाणावत, सुरजीत छाबडा, सावित्री टाया, सीता पारीख,आषा कुणावत, कांता जोधावत, ब्रजसिंह राठौड आदि मौजूद थी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.