ईमानदारी दिखाने वाले जोधपुर मंड़ल के टी.टी.ई को रेल प्रशासन ने पुरस्कृत किया

( 17599 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 18 10:02

 ईमानदारी दिखाने वाले जोधपुर मंड़ल के टी.टी.ई को  रेल प्रशासन ने पुरस्कृत किया जोधपुर । रेलयात्रा के दौरान रेलगाड़ी में गिरे रेलयात्री के पर्स को सुरक्षित रेलयात्री को वापस सुपुर्द कर ईमानदारी दिखाने वाले दो टी टी ई को रेल प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि दिनॉक 14 फरवरी को मेड़ता सिटी निवासी सद्‌दाम पुत्र अब्दुल गफ्फार का पर्स गाड़ी संख्या 14707 रणकपुर एक्सप्रेस में मेड़ता रोड़ से जोधपुर यात्रा के दौरान खो गया था । पर्स में 8 हजार से अधिक रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व ए.टी.एम कार्ड सहित अन्य कीमती सामान था । जोधपुर मंड़ल के टी. टी. ई. श्री अखिलेश शर्मा व देवेन्द्र सिंह को यह पर्स मिलने पर उन्होंने रेलयात्री से सम्पर्क किया तथा उन्हें सूचित किया कि आपका पर्स व कीमती सामान सुरक्षित है।
आज ड़्‌यूटी से वापस जोधपुर लौटने पर टीटीई श्री अखिलेश शर्मा तथा देवेन्द्र सिंह ने तस्दीक करने के पश्चात्‌ श्री सद्‌दाम को उनका पर्स, रुपये तथा कीमती सामान सहित सुरक्षित वापस सुपुर्द किया । ईमानदारी की मिसाल पेश करने तथा रेल विभाग की छवि बेहतर बनाने के लिए वरिष्ठ मंड़ल वाणिज्य प्रबन्धक श्री धीरुमल द्वारा टीटीई श्री अखिलेश शर्मा तथा देवेन्द्र सिंह को 500-500 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है । रेलयात्री श्री सद्‌दाम ने रेल प्रशासन व रेल कर्मचारियों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.