छिटपुट कारोबार में सोना-चांदी स्थिर

( 5269 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 18 11:02

विदेशी बाजारों में मजबूती के बावजूद स्थानीय आभूषण निर्माताओं की छिटपुट लिवाली से दिल्ली सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें स्थिर रहीं। सोना 31,300 रपए प्रति दस ग्राम पर, तो चांदी 39,250 रपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय सराफा बाजार में किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण लिवाली नहीं होने से कीमती धातुओं के भाव पूर्व स्तर पर बने रहे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 31,300 रपए और 31,150 रपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। पिछले चार कारोबारी सत्र में सोना 350 रपए चढ़ा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 24,800 रपए प्रति इकाई के पुराने स्तर पर रही।चांदी हाजिर स्थिर रहकर 39,250 रपए प्रति किलोग्राम पर रही जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 20 रपए बढ़कर 38,285 रपए प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल भी वमश: 74,000 रपए और 75,000 रपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.