सस्ती दर पर आम जनों तक पहुंचे स्वास्य सेवाएं : उपराष्ट्रपति

( 5835 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 18 11:02

गुणवत्तापूर्ण सहजता से सस्ती दर पर स्वास्य सेवाएं देने पर जोर देते हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि यह नेक कार्य सिर्फ सरकार के भरोसे संभव नहीं है, इसके लिए जरूरी है कि निजी चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े उद्यमी, डाक्टर भी एक मंच पर आम रोगियों का नि:स्वार्थ भाव से सेवाएं प्रदान करने में दिलचस्पी दिखाएं। श्री नायडू बुधवार को यहां दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर स्थित 150 बिस्तरों वाले रेनबो मल्टीस्पेशियलटी चिल्ड्रेन्स हास्पिटल का उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से आबादी बढ़ रही है उस हिसाब से निजी क्षेत्र में अस्पतालों व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयुर्विज्ञान क्षेत्र में विकास के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने विशेषज्ञों का आवािन किया कि वे बीमारी के लक्षण के साथ ही उनके कारणों को दूर करने के लिए असरदार औषधि व तकनीक विकसित करें। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कें द्र सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के तहत हर स्तर पर निजी चिकित्सा उद्यमियों की मदद करने में गंभीर है। जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि इस अस्पताल के प्रारंभ होने से एम्स, सफदरजंग जैसे बड़े अस्पतालों के बाल रोग विभाग में दबाव कम होगा। यहां शिशु चिकित्सा एवं मातृत्व देखभाल से संबंधित सभी सेवाएं एक छत के नीचे उपलब्ध होंगी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सोमनाथ भारती भी मौजूद थे। बेंचमार्क स्थापित होगा :रेनबो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा. रमेश कांचारला ने कहा, ‘‘रेनबो के बर्थ राइट, एक विशेष प्रसवकालीन सेवा इकाई के साथ दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में निजी क्षेत्र के पहले मल्टीस्पेशियल चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल के तौर पर अपनी शुरु आत से बेहद उत्साहित है। हमने हमेशा बच्चों एवं उनके माता-पिता के मुस्कुराते हुए चेहरों, उनके स्नेह और प्रशंसा के साथ-साथ अन्य सभी शहरों में चिकित्सा समुदाय के जबरदस्त सहयोग को अपनी सफलता का पैमाना माना है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.