राजश्री योजना के तहत पेडिंग भुगतान का लाभ उठाने की अपील

( 6970 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 18 11:02

कोटा । राजकीय अस्पतालों में बालिका जन्म पर राजश्री योजना के तहत देय प्रोत्हसान राशि की प्रथम एवं द्वितीय किश्त के लम्बित भुगतान को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके लवानिया ने वंचित लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में वांछित दस्तावेज जैसे बैंक खाता डायरी, बच्ची के जीवित होने का एएनएम अथवा वार्ड पंच, सरपंच से प्रमाणित प्रपत्र, बच्ची के पूर्ण टीकाकरण होने के प्रमाण एवं आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड दिखाकर भुगतान का लाभ उठाएं ताकि पेंडेसी का निस्तारण हो सके। उन्होने बताया कि जिले में प्रथम किश्त के 1689 एवं द्वितीय किश्त के 3834 कैसों का भुगतान पेंडिग हैं। आरसीएचओ डॉ महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोंषणा 2016-17 के अनुसार राज्य में बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य एवं शेक्षणिक स्तर में सुधार के लिए मुख्यंमत्री राजश्री योजना 1 जून 2016 से राजकीय एवं अधीस्वीकृत अस्पतालों में बालिका जन्म पर देय प्रोहत्साहन राशि कुल 50000 छ चरणों में दी जा रही है। जिसके तहत प्रथम किश्त 2500 रू बालिका जन्म पर, द्वितीय किश्त 2500 रू. बालिका के एक वर्ष होने एवं पूर्ण टीकाकरण होने पर, तृतीय किश्त 4000 रू बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश पर, चतुर्थ किश्त 5000 रू बालिका के छटी कक्षा में प्रवेश पर, पंचम किश्त 11000 रू बालिका के कक्षा 10 में प्रवेश पर तथा अंतिम किश्त बालिका के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर दी जाने का प्रावधान है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.