तलवाड़ा ब्लॉक के विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण

( 11267 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 18 11:02

तलवाड़ा ब्लॉक के विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण बांसवाड़ा, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अंधता निवारण समिति बांसवाड़ा के सहयोग से स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत वागड़ विजन डवलपमेंट सोसायटी डूंगरपुर द्वारा तलवाड़ा ब्लॉक के विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा।
प्रोजेक्ट मैनेजर अनुषा भट्ट ने बताया कि संस्था द्वारा ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का संस्था की ‘विजन एक्सप्रेस’ के माध्यम से कम्प्यूटर द्वारा नेत्र परीक्षण कर दृष्टि दोष पाये जाने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क चश्मा एवं परामर्श दिया जाएगा।
संस्था द्वारा प्रत्येक स्कूल में दृष्टि जांच करने हेतु एक अध्यापक को नजर की जांच करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं निःशुल्क विजन चार्ट भी दिया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारंभ 19 फरवरी को बालिका विद्यालय कूपड़ा से होगा। इसके उपरांत 20 फरवरी को गामड़ी व उमरई, 21 फरवरी को चिड़ियावासा, 22 फरवरी को बड़गांव, 23 फरवरी को घलकिया व देवलिया, 24 फरवरी को तलवाड़ा विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.