जिला स्तरीय अल्पसंख्यक शिविर में दिखा उत्साह

( 7705 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 18 11:02

अल्पसंख्यक समुदाय को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करने के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समन्वय से 10 विभागों का संयुक्त जिला स्तरीय अल्पसंख्यक द्वितीय शिविर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बामाता में आयोजित हुआ।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि शिविर में प्रत्येक विभाग ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओें की जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय को प्रदान की। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मोहसिन खान, समाजसेवी फारूक हुसैन, प्रधानाचार्या गौरी जामरानी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी इसरार मोहम्मद, जिला हज संयोजक जहीरूद्दीन सक्का, 15 सूत्री सदस्य इरशाद चैनवाला, समाजसेवी रईस खान एवं शराफत खान आदि ने बतौर अतिथि शिविर में भाग लिया एवं अधिक से अधिक अल्पसंख्यक जन को शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया।
श्री जैन ने बताया कि अल्पसंख्यक जन ने विशेष रूप से 4 प्रतिशत बैंक ब्याज सहायता योजना में आवेदन किये एवं जिला उधोग केन्द्र से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना मंे आवेदन करने में रूचि ली। इसके साथ ही शिक्षित बेरोजगार आशार्थियों ने राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम से आवेदन किये। श्रम विभाग, रोजगार कार्यालय आदि विभागों के काउण्टर पर खासा उत्साह दिया।
शिविर में कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख, मोहनगिरी गोस्वामी, गोपाललाल स्वर्णकार, नरसिंह लाल शर्मा, अब्दुल खालिक, भेरूलाल राव एवं पूरणदास वैष्णव आदि ने सेवाएं दी। श्री जैन ने बताया कि शिविरों की श्रंृखला में तीसरा शिविर 15 फरवरी को प्रातः 10 बजे बोहरा युथ स्कूल खांजीपीर में आयोजित होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.