सबल युवा मतदाता पंजीकरण अभियान 15 से

( 4334 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 18 11:02

उदयपुर, निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार उदयपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 153 में सबल युवा मतदाता पंजीकरण अभियान दो चरणों में आयोजित होगा।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एडीएम सिटी) सुभाष चन्द शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण 15 फरवरी से 28 फरवरी तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विशेष शिविर लगाकर तथा द्वितीय चरण में (डोर-टू-डोर) बीएलओ द्वारा 1 मार्च से 15 मार्च तक घर-घर विजिट की जाकर वंचित युवा विशेष योग्यजन निःशक्त मतदाताओ (18 से 19 आयु वर्ग) का पंजीकरण हेतु मतदाताओं की पहचान का कार्य किया जाएगा। अभियान के प्रथम चरण के दौरान शहर की 67 शिक्षण संस्थाओं में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सबल अभियान के तहत 153-उदयपुर विधानसभा क्षेत्र मंे नियुक्त समस्त पर्यवेक्षण का कार्य संबंधित पर्यवेक्षकों द्वारा किया जाएगा तथा बीएलओ सर्वे संबंधी कार्य संपादित करेंगे। प्रभावी क्रियान्यवन के लिए सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार गिर्वा एवं तहसीलदार यूआईटी अपने-अपने आवंटित परिक्षेत्र में प्रभावी निरीक्षण करते हुए प्रतिदिन की दैनिक रिपोर्ट निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में बीएलओ व पर्यवेक्षकों के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।
15 को यहां लगेंगे शिविर
श्री शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण के तहत 15 फरवरी को शहर के मास्टर किशन लाल वर्मा राउमावि अम्बामाता, राबाउमावि अम्बामाता, राबाउमावि गरीब नगर, बाल विनय मंदिर उमावि हरिदासजी की मगरी एवं सेंट जेवियर सेकेण्डरी स्कूल एच-7 हरिदासजी की मगरी में मतदाता पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.