योग भारत की है प्राचीन धरोहर:- जिला योग प्रचारिका।

( 12596 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 11:02

योग  भारत की  है प्राचीन  धरोहर:- जिला योग प्रचारिका। विधानिकेतन बालिका माध्यमिक विधालय हिरण मगरी सेक्टर 4,शिक्षा निकेतन विद्यालय एवं तुलसी निकेतन विद्यालय में एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर आयोजित किया गया ।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार कि योग प्रचारिका अनीता पालीवाल ने कहा कि योग हमारे देश की प्राचीन धरोहर है जिससे बड़ी से बड़ी बीमारी पर आसानी से काबू पाया जा सकता है उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं को अनेक योग टिप्स देखकर उनको भस्त्रिका, कपालभाति प्राणायाम की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए शिविर में डॉक्टर प्रीति सुमेरिया पतंजलि योग प्रशिक्षक भरत मेनारिया व विनोद रेगर उपस्थित थे। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती मीना बागरेचा ने शिविर को बहुत लाभकारी बताते हुए विद्यालय परिवार की ओर से पतंजलि योग समिति के सभी योग शिक्षकों का एवं जिला योग प्रचारिका का धन्यवाद ज्ञापित किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.