नवनियुक्त ग्राम सेवकों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

( 15898 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 11:02

नवनियुक्त ग्राम सेवकों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न झालावाड़ । जिला परिषद् झालावाड़ के तत्वावधान में नवनियुक्त ग्राम सेवकों का 15 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम 2017-18 इन्दिरा गांधी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित मॉड्यूल के अनुसार कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किया गया। जिसका समापन सोमवार को हुआ।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में 38 ग्राम सेवको ने भाग लिया। समापन के दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा नवचयनित ग्राम सेवकों को गांवों के निर्धन व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील रहकर लाभान्वित कराने को अपने जीवन का उद्देश्य बनाने एवं विकास में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए मार्गदर्शित किया। इस दौरान मुख्य आयोजन अधिकारी एवं प्रशिक्षण समन्वयक धीरेन्द्र राठौर, पंचायत प्रसार अधिकारी जोधराज नागर भी उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.