स्नोबोर्डिग में किम और स्की में हिर्शर को स्वर्ण

( 6310 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 08:02

प्योंगचांग अमेरिका की युवा क्लोए किम और ऑस्ट्रिया के दिग्गज स्की खिलाड़ी मार्सेल हिर्शर ने मंगलवार को शीतकालीन ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता तो वहीं इन खेलों में डोंिपंग मामला का पहला मामला भी सामने आया। महिलाओं की हाफपाईप स्नोबोर्डिग में 17 साल की किम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। किम का यह पहला ओलंपिक है जिसमें वह 98.25 अंकों के साथ शीर्ष पर रही।लंबे समय से ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का हिश्रेर का सपना भी पूरा हुआ। विश्व कप में 55 जीत दर्ज करने वाले 28 वर्षीय हिश्रेर शानदार स्लैलम रन के बाद जीत दर्ज कर भावुक हो गए। उन्होंने सोच्ची में हुए पिछले खेलों में रजत पदक हासिल किया। डोपिंग में पकड़ी गई जापानी स्पीड स्केटर प्योंगचांग। जापान के शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटर केइ सेइतो प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के दोषी पाए गए हैं जो प्योंगचांग ओलंपिक में डोपिंग का पहला मामला है। इक्कीस बरस के सेइतो प्रतिस्पर्धा से बाहर डोप टेस्ट में नाकाम रहे। डोपिंग निरोधक एजेंसी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.