हाइक मैसेंजर से बुक हो सकेगी ओला कैब

( 5801 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 08:02


नई दिल्ली ऐप के माध्यम से मैसेंिजग सुविधा देने वाली कंपनी हाइक मैसेंजर ने अपने मंच पर ओला कैब बुक करने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए दोनों कंपनियों ने आपस में साझेदारी की है।कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस सुविधा के चलते भारत के 110 शहरों में लोग हाइक मैसेंजर से ओला कैब और ऑटोरिक्शा की बुंिकग कर सकेंगे। कैब या ऑटोरिक्शा की बुंिकग के बाद ग्राहक नकद या हाइक वालेट से यात्रा किराए का भुगतान कर सकते हैं। इसके तहत ओला बुंिकग पर मिलने वाले विभिन्न कैशबैक ऑफर हाइक उपयोक्ता के सीधे हाइक वालेट में आ जाएंगे। इस राशि का उपयोग वह बाद में डिजिटल भुगतान करने में कर सकता है। हाइक के सीईओ कविन भारती मित्तल ने कहा, ‘‘हाइक यूजर्स के लिए टैक्सी और आटो बुक करना आसान बनाने के लिए हम ओला से यह भागीदारी करके बहुत खुश हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.