एनटीपीसी को 300 मेगावाट का आर्डर

( 5373 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 08:02

बिजली मंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत अपनी अतिरिक्त बिजली के लिए श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश जैसे विदेशी बाजारों में संभावना तलाशेगा।देश में बिजलीघरों की स्थापित क्षमता की तुलना में उत्पादन (पीएलएफ) करीब 60 फीसद है। ऐसे में उनकी टिप्पणी महत्वपूर्ण है। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुएंिसंह ने कहा, ‘‘हम अपने बिजलीघरों को 80 फीसद प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर चला सकते हैं लेकिन कोयले की आपूत्तर्ि को लेकर दिक्कतें हैं। जब देश में जमीन के अंदर पर्याप्त कोयला भंडार है, ऐसे में कोयाला आयात करने का कोई मतलब नहीं है। हमें कोयले के परिवहन के लिए और रेलवे लाइन के विनिर्माण की जरूरत है।’उन्होंने कहा, ‘‘हमें श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश जैसे बाजारों में संभावना तलाशने की जरूरत है। वहां मांग है। हमें वहां पहुंचने की जरूरत है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.