इंपोर्टेड मोटरसाइकिलें होंगी सस्ती

( 8310 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 08:02


हार्ले डेविडसन व ट्रायंफ जैसी महंगे ब्रांड की आयातित मोटरसाइकिलें सस्ती होने जा रही हैं । सरकार ने इन पर आयात शुल्क घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। अब तक 800 सीसी या इससे कम इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल के आयात पर 60 प्रतिशत शुल्क लगता था। वहीं 800 सीसी व इससे अधिक इंजन क्षमता वाले इंजन पर 75 प्रतिशत शुल्क लगता है। केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने 12 फरवरी को जारी एक अधिसूचना में इन दोनों श्रेणी के मोटरसाइकिल के लिए आयात शुल्क को घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। यह दर उन बाइकों पर लागू होगी जिनका आयात सीबीयू के रूप में किया जाता है। शुल्क में यह बदलाव उद्योग की मांग को देखते हुए किया गया है। इस तरह की महंगी बाइकें फिलहाल भारत में नहीं बनती हैं। अधिसूचना के अनुसार सीकेडी किट के रूप में इंजन, गियर बाक्स या ट्रांसमिशन पण्रालीके लिए आयात शुल्क को घटाकर 25 प्रतिशत किया गया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.