कविता में 10 दिवसीय आयोजन 22 अप्रेल से

( 6504 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 07:02

पहले दिन उदयपुर में होंगे विविध आयोजन


उदयपुर। आदिनाथ मानव कल्याा समिति द्वारा कविता स्थित सुधर्म विहार में आगामी 22 अप्रेल से अब सात दिन के बजाय दस दिवसीय विविध आयोजन होंगे। आयोजन का पहला दिन उदयपुर को समर्पित होगा जिसमें पुजा-अर्चना,साधारण सभा,चुनाव-चयन, शपथ ग्रहण तथा मुनि सुधर्मसागर महाराज का जन्मोत्सव व अभिनन्दन समारोह थोब की बाडी देहलीगेट बाहर स्थित आदिनाथ मन्दिर आयोजित होगा।
समिति अध्यक्ष रणजीतसिंह मेहता ने बताया कि मुनि सुधर्म सागर महाराज के सानिध्य में उदयपुर 23 अप्रेल को प्रार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजा, 24 को ज्योति गोरवाडा शान्तिनाथ जैन भक्तिमण्डल द्वारा पूजा-अर्चना होगी। इस दौरान 25 अप्रेल को महावीर धाम स्थापना दिवस एवं महावीर केवल्य ज्ञान दिवस, अभिजित मुहर्त में ध्वजा रोहण, 26 को जिन शासन स्थापना दिवस,रजत जयन्ती अंक पर प्रतियोगिता का आयोजन, ** व्यक्तियों को कुल **द्गद्ग रू का पुरस्कार, 27 को आदिनाथ भक्तिमण्डल की ओर से पूजा-अर्चना,28 को आदिनाथ मानव कल्याण समिति का स्थापना दिवस, सुन्दरकाण्ड व भगवती साहु वागेश्वरी संगीत संस्थान द्वारा भजन संध्या का अयोजन, 29 व 30 अप्रेल को भेरूतारक ,जीरावला, भीनमाल, मांडोली एवं नाकोडाजी की यात्र के साथ आयोजन सम्पन्न होंगे। विचार-विमर्श करने के लिए आगामी 11 मार्च को कविता मे बैठक का आयोजन होगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.