शनिवार को होगा राश्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

( 11084 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 18 11:02

राजीनामा योग्य मामलों पर लगेगी राजीनामा की मुहर

प्रतापगढ/ शनिवार का दिन सस्ता, शीघ्र एवं सुलभ न्याय आमजन को आसानी से मिल सके इसके मध्यनजर जिले भर की सभी न्यायालयों में एक साथ २ हजार से अधिक मामलों का आपसी राजीनामा वार्ता के माध्यम से निपटारे हेतु राश्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।
इस अवसर पर प्राधिकरण की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेषन न्यायाधीष राजेन्द्र सिंह के कुषल मार्ग-निर्देषन में लोक अदालत ऐसी धारा, न कोई जीता न कोई हारा की तर्ज पर जिले भर की समस्त न्यायालयों में चिन्हित प्रि-लिटीगेशन और लम्बित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, अंतर्गत धारा १३८ परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामलें, एम.ए.सी.टी. मामलें, पारिवारिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (चोरी के अलावा), मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे) कुल २१६० मामलों को राजीनामा के माध्यम से निपटाने हेतु गठित की गई कुल चार राश्ट्रीय लोक अदालत बैंचों द्वारा निपटारा किया जावेगा।
जिला मुख्यालय हेतु गठित राश्ट्रीय लोक अदालत बैंच-प्रथम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेषन न्यायाधीष- राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं सदस्य पुखराज मोदी-अभिभाशक, बैंच-द्वितीय की अध्यक्षता विषिश्ठ न्यायाधीष- अ.जा/अ.ज.जा.(अनिप्र)-अमित सहलोत एवं सदस्य कमलसिंह गुर्जर अभिभाषक, बैंच-तृतीय की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सुन्दरलाल बंशीवाल एवं आशीष चतुर्वेदी अभिभाशक तथा बैंच-चतुर्थ की अध्यक्षता अति०सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट- जयश्री मीणा एवं सदस्य ललिता गांधी अभिभाशक की सहभागिता में लोक अदालत की भावना से मामलों की सुनवाई करेगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष’-जिला एवं सेषन न्यायाधीष- राजेन्द्रसिंह ने राश्ट्रीय लोक अदालत के इस आयोजन को आम जन के हितार्थ पुनीत एवं पावन कार्यक्रम निरूपित करते हुए विवादों को आपसी सहमति व समझाईष से निपटाने हेतु राश्ट्रीय लोक अदालत के इस अनुठे आयोजन में षामिल होकर अपने विवादों का निपटारा कराने के सुनहरे मौके का लाभ उठाने के साथ-साथ समस्त पदाधिकारीगण से लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कराने में सहयोग की अपील की।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.