...और पक्षपात का आरोप लगाने वाला विपक्ष वेंकैया नायडू

( 2534 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 18 15:02

नयी दिल्ली : राज्यसभा में शुक्रवार को विभिन्न दलों के सदस्यों ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू की आलोचना किये जाने की निंदा की और उस अज्ञात सांसद से माफी की मांग की जिसने आलोचना वाली टिप्पणियां पोस्ट की हैं.

उच्च सदन की बैठक शुरू होने के बाद ही सपा के नरेश अग्रवाल ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सभी सदस्य आसन का पूरा सम्मान करते हैं और सदन के संचालन को लेकर एक सदस्य द्वारा सभापति पर पक्षपात का आरोप लगाया जाना अवांछित और असंसदीय है. अग्रवाल ने सांसद का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि फेसबुक पर सभापति की आलोचना करने के लिए उस सदस्य को आसन से माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा के भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन इस तरत से सोशल मीडिया पर टिप्पणियां करना आसन का अपमान है. विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह कृत्य ‘‘असंसदीय' है और ‘‘हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.'

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि आसन की ओर से सभी सदस्यों को पर्याप्त समय दिया जाता है और ‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी को सोशल मीडिया पर जाने की जरूरत है.' किसी भी सांसद ने फेसबुक पर आसन के खिलाफ टिप्पणी करने वाले सदस्य का नाम नहीं लिया. इस दौरान सभापति एम वेंकैया नायडू ने कुछ भी नहीं कहा.
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.