32 गियर की साइकिल बनी आकर्षण का केंद्र

( 8209 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 18 11:02

नोएडा । इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में चल रहे ऑटो एक्सपो में जहां विभिन्न कम्पनियों द्वारा एक से बढ़कर एक गाड़ियां प्रदर्शित की गई हैं, वहीं एटलस कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा महंगी और 32 गियर वाली साइकिल प्रदर्शित की है। साइकिल की कीमत 4.5 लाख रपए है। कंपनी ने इस साइकिल का निर्माण टाइटेनियम से किया है, जिससे वजन महज आठ किलो है।एटलस प्रबंधन की माने तो पेटेंट पेंडिंग ट्रिपल सस्पेंशन टेक्नोलॉजी के साथ लांच की गई पॉइजन इंडिया की पहली साइकिल है। इसकी खासियत यह है कि पहाड़ी क्षेत्र में चलाने के दौरान इसके ट्रिपल सस्पेंशन से काफी आराम मिलेगा। कार के पहिये में जितनी हवा भरी जाती है, उससे लगभग दो गुना हवा इस साइकिल में भरेगी, जबकि इसका टायर काफी पतला है। साइकिल में डबल डिस्क ब्रेक भी है, जिससे कहीं फिसलने का भी खतरा नहीं रहेगा। इसके अलावा सस्पेंशन को लॉक करने की भी सुविधा होगी। एटलस कंपनी के ब्रांड हेड आशीष ने बताया कि साइकिल की बॉडी टाइटेनियम से बनाए जाने की वजह से वजन काफी कम है। इसे आसानी से उठाकर भी ले जा सकते हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.