भीलवाड़ा और भरतपुर में परीक्षा से एक घंटे पहले आईटीआई पेपर लीक

( 13128 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 18 12:02

भीलवाड़ा/सोमवार से शुरू हुई आईटीआई फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का पहला पेपर परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। alt147दैनिक भास्कर' टीम ने परीक्षा समाप्त होने के बाद वास्तविक पेपर से वायरल हो रहे पेपर का मिलान किया तो 75 प्रश्न हूबहू वहीं थे। इससे एनसीवीटी और स्थानीय नोडल आईटीआई की विश्वसनियता और यहां के कर्मचारी-अधिकारियों की विश्वसनियता पर सवाल खड़े हो गए। पेपर वायरल होने में पुर रोड स्थित नोडल आईटीआई के एक कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। यह पेपर 200 अंकों का था। सोमवार को पहले दिन इलेक्ट्रिशियल थ्यौरी एवं एंप्लॉयबिलिटी स्किल का पेपर सुबह 10 बजे शुरू होना था। यह पेपर सुबह नौ बजे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नोडल आईटीआई के प्रिंसिपल बीके बैरवा ने पेपर वायरल होने की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया। प्रदेश में पेपर वायरल होने से करीब तीन लाख परीक्षार्थी प्रभावित होंगे। भरतपुर में भी परीक्षआ शुरू होने से पहले ही पेपर सोशॉल मीडिया पर आ गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.