ओबीसी के युवाओं से मांगे आवेदन

( 23978 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 18 12:02

अजमेर|अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिए रियायती दर पर ऋण उपलब्ध करवाने के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकार निगम के परियोजना प्रबंधक केसर सिंह रावत ने बताया कि निगम के माध्यम से वर्ष 2017-18 के लिए सावधि ऋण, महिलाओं के लिए नई स्वर्णिम योजना, माइक्रो फाइनेंस तथा महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत व्यवसाय के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं।
ये आवेदन स्वरोजगार के लिए ऋण दिए जाने के लिए निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत रियायती ब्याज दर पर 23 फरवरी तक जमा करवाए जा सकते हैं। ओबीसी वर्ग के बीपीएल परिवार एवं शहरी क्षेत्र में 104000 रुपए तथा ग्रामीण क्षेत्र में 86000 रुपए वार्षिक आय वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र 10 रुपए में कलेक्ट्रेट में डीआरडीए भवन स्थित निगम कार्यालय में कार्य दिवस को प्राप्त किए जा सकते हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.