पुष्पधारी पौधों की उत्पत्ति करीब 25 करोड़ वर्ष पहले हुई

( 15986 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 18 11:02

एक अध्ययन के अनुसार पुष्पधारी पौधों की उत्पति संभवत : 14.9 करोड़ पूर्व से लेकर 25.6 करोड़ वर्ष पूर्व के बीच हुई।
अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि पुष्पधारी पौधे उतने पुराने नहीं हैं जितने पिछले अध्ययनों में बताया गया है और न ही वे उतने नये हैं जैसा कि जीवाश्म रिकार्ड की व्याख्या कहती है।आणविक आंकड़े और जीवाश्म रिकार्ड की दृष्टि से पुष्पधारी पादप के जैविक विकास के अनुमानों के बारे में विसंगति पर काफी बहस हुई। ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से संबद्ध जोस बारबा-मोंटोया ने कहा कि यहां तक कि अंग्रेजी प्रकृतिविज्ञानी चार्ल्स डार्विन ने भी इस समूह की उत्पत्ति को अरुचिकर रहस्य करार दिया। पत्रिका ‘‘न्यू फाइटोलोजिस्ट’ में प्रकाशित इस अध्ययन के लेखक बारबा-मोंटोया ने कहा, फूल की उत्पत्ति कब हुई- इस रहस्य को सुलझाने के लिए हमने पुष्पधारी पादपों की जेनेटिक संरचना का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया और इस बात पर गौर किया कि उसके जिनोम में परिवर्तन का संकलन किस दर से होता है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.