वेद पीठ पर महाशिवरात्री को एक लाख पार्थिव शिवलिंगो का होगा अभिषेक

( 10743 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 18 13:02

निम्बाहेडा- मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्ला जी वेद पीठ परिसर में फाल्गुन कृष्णा त्रयोदशी यानि १३ फरवरी को महाशिवरात्री के पावन अवसर पर एक लाख पार्थिव शिवलिंग का महारूद्राभिषेक करने के साथ ही शिवलिंगो पर एक लाख बिल्व पत्र अर्पित किये जायेंगे। वेद पीठ के प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर श्रद्धालुओं एवं भक्तों तथा वेद पीठ के आचार्य एवं बटुकों द्वारा भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का एक पुरूश्चरण जाप यानि पांच लाख जाप किये जायेंगे। शिव रात्री की संध्या वेला में ठाकुर जी की महाआरती के पश्चात महारूद्राभिषेक के दौरान भक्तों द्वारा २१ प्रकार के द्रव्यों एवं इतने की पदार्थों से भगवान भोलेनाथ का सहस्त्रार्चन कर मनोकामना सिद्धी की जतन किये जायेंगे। उन्होनें बताया कि महाशिरात्री के अनुष्ठान के लिए अबतक १०१ यजमानों का पंजीयन किया जा चुका है तथा अब भी श्रद्धालु वेद पीठ पर आकर पंजीयन करवा सकेगें। उन्हने बताया कि जिन जातकों की जन्म कुण्डली कालसर्प योग है वे इसके निर्वाण के लिए भी महाशिवरात्री के अनुष्ठान में भागीदार होकर लाभान्वित हो सकते है। यह अनुष्ठान रात्री आठ बजे प्रातः ४ बजे तक जारी रहेंगे। इसी प्रकार वेद पीठ पर विराजीत ठाकुर श्री भी भगवान भोले नाथ के रूप में दर्शन देंगे। पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए कल्याण भक्त एवं बटुक अनवरत प्रयासरत है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.