प्रयोगात्मक शोध विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला ०९-१० फरवरी

( 24520 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 18 07:02

विद्यापीठ - शैक्षिक अनुशंधान में प्रयोगात्मक शोध विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला ०९-१० फरवरी

उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सीटीई प्रायोजना के अन्तर्गत दो दिवसीय शैक्षिक अनुशंधान में प्रयोगात्मक शोध विषयक पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आगामी ०९ व १० फरवरी को आयोजित किया जायेगा। प्राचार्या डॉ. शशि चित्तौडा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा विद् प्रो. एस.के. यादव, प्रो. एबी फाटक, प्रो. एमपी शर्मा प्रो. डीएन दानी, प्रो. अजय सुराणा, प्रो. सुरेन्द्र द्विवेदी भाग लेगे। कार्यशाला में प्रायोगिक शोध आकल्प शोध के प्रकार शोध के विभिन्न पद, शोध में दत्त विश्लेषण, शोध प्रतिवेदन के बारे मे चर्चा की जायेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.