ग्राम पंचायत मुल्ला के आश्रित ग्राम पिचेकट्टा के सैकड़ों नागरिकों ने कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन सौप

( 10302 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Feb, 18 10:02

शिवसेना कांकेर जिला के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मुल्ला के आश्रित ग्राम पिचेकट्टा के सैकड़ों नागरिकों ने कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन सौपकर भानुप्रतापपुर दल्ली राजहरा मार्ग से पिचेकट्टा तक पहुंचने वाली क्षतिग्रस्त प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क का जीर्णाधार करने की मांग किया गया।
लगभग 05 वर्षों पूर्व दल्लीराजहरा भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग से पिचेकट्टा ग्राम तक पहुचने हेतु प्रधानमंत्री सड़क योजना हेतु सड़क निर्माण कराया गया था । आज यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे आवागमन करने में जनता को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
उक्त मार्ग के जीर्णोद्वार हेतु पूर्व में भी ग्रामवासियों द्वारा शिव सेना के नेतृत्व में भानुप्रतापपुर एस.डी.एम. को ज्ञापन सौपा गया था।
लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर आज कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन सौपा गया। अगर इसके बाद भी जनता की समस्या का समाधान नहीं होता है तो शिव सेना के नेतृत्व में जनता जनआन्दोलन करेगी । ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से शिव सेना नेता चन्द्रमौली मिश्र, विजय प्रकाश शर्मा, श्याम लाल उयके, राजेश, सरीदराम उसेण्डी, मयाराम उप सरपंच, रामभरोश वार्ड पंच, घनराज उयके, शेर सिंह कोला, श्रवण वट्टी, भंजन सिंह कोरेटी, शिवलाल कोला, बज्जूराम कोरेटी, रामजी उयके, राजेश कोरेटी एवं सैकड़ों शिव सैनिक उपस्थित थे ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.