राप्रावि-उप्राचि में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 60.79 लाख

( 28922 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Feb, 18 08:02

उदयपुर/जनजाति ़क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से उदयपुर जिले के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं बांसवाड़ा जिले के 2 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए 60.79 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

विभाग के आयुक्त भवानी सिंह देथा ने बताया कि उदयपुर जिले की सराड़ा पंचायत समिति की नठारा ग्राम पंचायत के राप्रावि नला फला (कलात) में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, किचन, शौचालय निर्माण व पेयजल हेतु ट्यूबवेल मय मोटर, विद्युत कनेक्शन व रेम्प आदि के लिए 20.80 लाख की राशि प्रदान की गई है।

वहीं बांसवाड़ा जिले के घाटोल ब्लॉक के राउप्रावि गौज राठौड़ में चारदीवारी व प्रधानाध्यापक कक्ष निर्माण के लिए 20 लाख तथा राउप्रावि नागवाला में प्रधानाध्यापक कक्ष एवं 3 अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 19.99 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। ये कार्य राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के माध्यम से सम्पादित करवाए जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.