विधायक अनिता कटारा ने पान तलाई के वासियों को दी सौगात

( 11769 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 18 15:01

विद्युतीकरण कार्य के शुभारम्भ के साथ पुलिया का भी किया लोकार्पण

विधायक अनिता कटारा ने पान तलाई के वासियों को दी सौगात सागवाडा | सागवाडा विधानसभा क्षेत्र की समलिया ग्राम पंचायत के पान तलाई वासियों के लिए मंगलवार का दिन सौगातो से भरा रहा | सागवाडा विधायक अनिता कटारा ने पान तलाई का दौरा करते हुए गाँव में १९ लाख की लागत से बने पुलिया का लोकार्पण किया तो वही पंडित दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण कार्य का शुभारम्भ किया | इधर गाँव में विद्युतीकरण कार्य की शुरुआत होने से ग्रामीणों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे वही आजादी के बाद किसी विधायक के गाँव में आने पर विधायक अनिता कटारा का स्वागत करते हुए आभार जताया | इधर इस मौके पर विधायक अनिता कटारा ने ग्रामीणों को संबोधित भी किया | अपने संबोधन में विधायक कटारा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया | विधायक कटारा ने कहा की कांगेस ने ६० साल तक राज कर केवल गरीब आदिवासियों को सपने दिखाने का काम किया | लेकिन भाजपा सरकार ने गरीब आदिवासियों के सपनो को सच करके दिखाया है | विधायक कटारा ने कहा की गाँव में पंडित दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर १५० घर बिजली से रोशन होंगे | इस मौके पर विधायक कटारा ने ग्रामीणों को सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओ की भी जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने के आव्हान किया | इस मौके पर मंडल महामंत्री कल्याण सिंह, दिनेश पंड्या, भरत पंड्या, जयशंकर पंड्या, सदाशिव भट्ट, अरुण जोशी, सरपंच देवीलाल डेन्डोर, राजेश भट्ट, हितेष भट्ट, प्रेमजी पाटीदार, राजेन्द्र खराड़ी, दिनेश खराड़ी, हरिलाल डेन्डोर, शंकर डिण्डोर, प्रकाश डामोर, नारयण सरपोटा, मनीष डेन्डोर सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे |

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.