12 राजकीय विद्यालयों में 4 करोड़ की लागत से बनेंगे कक्षा-कक्ष

( 18149 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 18 15:01

भाजपा विकास का पर्याय - विधायक अनिता कटारा

12 राजकीय विद्यालयों में 4 करोड़ की लागत से बनेंगे कक्षा-कक्ष सागवाडा - डूंगरपुर जिले की सागवाडा विधायक अनिता कटारा ने घोटाद गाँव का दौरा करते हुए सागवाडा विधानसभा क्षेत्र के 12 राजकीय विद्यालयों को रामसा के तहत अतिरिक्त कक्षा-कक्षों की सौगात दी | शिक्षा विभाग की ओर से घोटाद गाँव में आयोजित सामूहिक समारोह में विधायक अनिता कटारा ने करीब 4 करोड़ की लागत से बनने वाले कक्षा कक्षों की आधारशिला रखते हुए शिलान्यास किया | इस मौके पर सागवाडा प्रधान रेखा रोत और गलियाकोट प्रधान सूर्या अहारी भी मौजूद रही | इधर इस मौके पर आयोजित समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती वंदना व द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ | समारोह को विधायक अनिता कटारा ने संबोधित किया | अपने संबोधन में विधायक कटारा ने भाजपा को विकास का पर्याय बताते हुए कहा की केंद्र व राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के विकास को नए आयाम दिए है | भाजपा सरकार ने जहा विद्यालयो में सालो से रिक्त पड़े शिक्षको के पदों को भरा है वही पर्याप्त संसाधनों को भी उपलब्ध करवाया है | इस मौके पर विधायक कटारा ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटी को आगे बढ़ना है तो शिक्षित होना जरूरी है बेटी आगे बढ़ेगी तो एक नही दो परिवार आगे बढ़ेंगे | कार्यक्रम में स्वागत भाषण शैलेश भट्ट ने किया वही मंच संचालन मनमोहन चौबीसा आभार सरपंच प्रकाश डेन्डोर ने जताया | इधर इस मौके पर
भाजपा नेता नरेंद्र पंड्या, जिला उपाध्यक्ष सुनील पंड्या, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर पाटीदा,र प्रताप बलाई, जिला शिक्षा अधिकारी अनूपसिंह सिसोदिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय कुमार जैन, शंकर डेचा, नाथूलाल डेन्डोर, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नयन कटारा, मंत्री दिनेश पाटीदार, राजेश कटारा, मयंक शर्मा, जसवंत खराड़ी, चेतन पाटीदार, कमला डेन्डोर, दिलीप डामोर, कचरू पाटीदार, मनोज कंसारा, कल्याण डामोर, ललित जैन, सुरेश भट्ट, प्रकाश भट्ट, रमणलाल डेन्डोर , नटवरलाल पाटीदार, धनेश्वर पाटीदार, किशोर पसोली, उप सरपंच कांतिलाल पाटीदार, पीताम्बर जोशी, रोहित जोशी, कांतिलाल पाटीदार भी मौजूद रहे |
इन गाँव के राजकीय विद्यालयों में बनेंगे कक्षा-कक्ष
सागवाडा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालय से लिया पंड्या में 57.38 लाख , विराट में 41.30 लाख, गोवाड़ी 15.83 लाख, वरसिंगपुर 26.17 लाख, अंबाड़ा 44.33 लाख , डेयणा 26.17लाख, सिलोही 42.33 लाख, ददरोडा भेमई 7.79 लाख , परडा मेहता 52.24 लाख, झोसवा 26.17 लाख, ओड 47.23 लाख औरघोटाद में 47.23लाख से कक्षा कक्षों का निर्माण किया जाएगा |
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.