सिक्के के बराबर चिकित्सा प्रयोगशाला बनने के करीब

( 12908 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 18 10:01

वैज्ञानिक एक सिक्के के बराबर आकार वाले चिप उपकरण पर एक ऐसी प्रयोगशाला बनाने के और करीब बढ़ गए हैं जो तेज, कुशल एवं विश्वसनीय होगी। चिप उपकरण पर प्रयोगशाला बनाने में सबसे बड़ी बाधा, रक्त तथा अन्य तरल पदार्थों को छोटे वाल्व और पंप के जरिए मिलाने और आगे बढ़ने के लिए एक कुशल एवं विश्वसनीय तरीका खोजने में आ रही है। ‘‘लैब ऑन ए चिप’ जर्नल में प्रकाशित एक नए अध्ययन में वैज्ञानिकों के इस समस्या को हल करने के करीब पहुंचने की जानकारी दी है। अमेरिका की ‘‘यूनिवर्सिटी एट बफेलो’ ने एक ऐसी चिप का निर्माण किया है जिसमें दो विभिन्न प्रकार के बलों का प्रयोग कर तरल पदार्थ सूक्ष्म एवं लघु माध्यमों से गुजरते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि यह विकास एक परेशानी का हल करता है, क्योंकि इस तरह के उपकरणों में जब रक्त जैविक या रासायनिक प्रतिक्रिया के उत्पादन के लिए अभिकर्मकों के साथ मिलता है तो दो तरल पदार्थों के बीच दबाव में अंतर से वे कई बार वांछित माध्यम में प्रवेश करने के बजाय पीछे की ओर प्रवाहित हो जाता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि नई चिप को किसी प्रकार के सेंसर या बिजली के किसी बाहरी स्रेत की कोई आवश्यकता नहीं है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.