शिविर में 35 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन

( 8703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 18 10:01

शिविर में 35 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन झालावाड । जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय झालावाड़ की ओर से सोमवार को पंचायत समिति कार्यालय परिसर, सुनेल में कैम्पस प्लेसमेंट शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 400 आशार्थियों ने भाग लिया।
पंचायत समिति सुनेल के प्रधान कन्हैया लाल पाटीदार, उप प्रधान ममता कंुवर एवं विकास अधिकारी महेश चौधरी ने शिविर का अवलोकन किया एवं आशार्थियों को शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने एवं निजी क्षैत्र में कार्य करने के लिए के लिए प्रेरित किया।
शिविर में जी. फोर. एस. सिक्योर सोल्युशन, गुडगांव के प्रबंधक (एच.आर.) बी.एल. शर्मा द्वारा सुरक्षा गार्ड के पदों हेतु साक्षात्कार लिया गया जिनमें से 35 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। शिविर में आर.एस.एल.डी.सी. झालावाड़, सेन्ट जोसेफ एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाईटी, सुनेल एवं पेस इलेक्ट्रीकल प्रशिक्षण सेन्टर, झालरापाटन ने प्रशिक्षण हेतु 109 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया। रोजगार कार्यालय ने अपने विभाग से संबंधित अक्षत योजना के साथ पंजीयन तथा बेरोजगारी भत्ता के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरने की जानकारी आशार्थियों को दी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.