एमएमपीएस में रोबोट नीनो का आगमन

( 6552 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 18 09:01

खूब गाए गीत, किया नृत्य भी

एमएमपीएस में रोबोट नीनो का आगमन उदयपुर, यहां सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों में सृजनात्मकता के उन्नयन के उद्देश्य से रोबोटिक लेब स्थापित की गई जिसमें रोबोट नीनो एवं इससे संबंधित प्रायोगिक उपकरण उपलब्ध है।
इस अवसर पर हरिहरन बोजन, सीईओ, सिरेना टेक्नोलॉजी ने लेब का विधिवत उद्घाटन किया। प्रयोगशाला में रोबोट नीनो का परिचय देते हुए श्री बोजन ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना में विद्यार्थियों को कई प्रकार के नवाचार तथा प्रयोग करने के विचार उत्प्रेरित होंगे तथा विद्यार्थी तकनीकी रूप से अपने विचारों को मूर्त रूप दे सकेंगे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए श्री बोजन ने उनकी जिज्ञासाओं को रोचक उत्तरों से शांत किया। रोबोट नीनो ने देशभक्ति गीत गाए तथा उस पर नृत्य किया जिससे सभी विद्यार्थी रोमांचित हो उठे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजय दत्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में स्थापित इस नवीन विधा की पूर्णक्षमता का उपयोग करे तथा अपने कौशल को परिष्कृत कर देश हित में उपयोगी नवाचार प्रस्तुत करे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.