लॉ में है सुनहरा भविष्य -डॉ सोजतिया

( 23538 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 18 15:01

सोजतिया पर क्लेट सेमिनार हुआ संपन्न

लॉ में है सुनहरा भविष्य -डॉ सोजतिया राजस्थान के अग्रणी कोचिंग संस्थान सोजतिया कॉम्पिटिशन क्लासेज पर क्लेट का सेमिनार सम्पन्न हुआ जिसमे विद्यार्थिओं एवं अभिभावकों के जिज्ञासाओंका समाधान हुआ l
सेमिनार को सम्बोधित करते हुए सोजतियाग्रुप के फाउंडर रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि देश के प्रतिष्ठित बीस नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन हेतू प्रतिवर्ष मई माह में इस परीक्षा के आयोजन होता है , संभाग में सोजतिया ने विगत सालों में सैकड़ो विद्यार्थियों के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में जाने के सपने को हकीकत में बदला हैA
सोजतियाकॉम्पिटिशन क्लासेज के निदेशक डॉ महेंद्र सोजतिया ने बताया किसीभी संकाय से कक्षा बारहवीं अध्यनरत या पास छात्र इस परीक्षामे सम्मिलित हो सकते है, साथ ही इस वर्ष से ऊपरी आयु सीमा भी हट गयी हैA उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियोंको बीबीए एंट्रेंस, होटल मैनेजमेंट एवं विविध लॉ एंट्रेंस परीक्षाओं के बारे में अवगत कराया A उदयपुर के आस पास कोटा ,जयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद एवं गांधीनगर परीक्षा के केन्द्र है.
सेमिनार को डॉ अनिता सोजतिया, जे सी बिश्वास ,भरत कुमार जोशी, तनीषा खिमेसरा एवं निलेश पानेरी ने भी सम्बोधित किया l अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8288911603 पर संपर्क कर सकते है या दुर्गा नर्सरी रोड स्थित कार्यालय पर आकर भी मिल सकते है lभरत कुमार जोशी ने सूत्र संचालन किया l

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.