राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैंक

( 13525 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 18 10:01

बीमा व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैंक झालावाड़ । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) झालावाड़ की अध्यक्षता में 10 फरवरी 2018 को राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के क्रम में बैंक, बीमा व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया जाकर कार्ययोजना तैयार की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत 10 फरवरी 2018 के लिए प्रथम चरण में कुल 2044 मामले चिन्हित किये जा चुके हैं। बैठक में अधिकाधिक मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर करवाने पर भी जोर दिया गया और रेफर प्रकरणों की तामीलें सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया और आवश्यक होने पर मामलों को प्री-काउन्सलिंग के लिए रखवाने के प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मो. अनवर अली न्यायाधीश मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण, पूर्णकालिक सचिव हनुमान सहाय जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द रैगर, उपाधीक्षक पुलिस छगन सिंह राठौड़, जिला श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, के.के. शुक्ला अधिशाषी अभियान्ता जेवीवीएनएल, अमित जैन सहायक प्रबंधक अग्रणी बैंक, बी.एल. परेवा वरि. शाखा प्रबंधक नेशनल इन्श्योरेन्स झालावाड़, पवन शर्मा शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, विनोद कुमार जैन शाखा प्रबंधक एसबीआई, पासरमल जैन अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी, श्री बाबूलाल केशियर एसबीआई आदि उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.