नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की आवाज हर भारतवासी के दिल में बसती है

( 2506 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 12:01

बारां । रोटरी क्लब, बारां द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 121वीं जयन्ती पर आयोजित रक्तदान षिविर में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आजाद हिन्द फौज के कर्नल स्व. श्री गुरूबख्श सिंह के सुपुत्र सर्वजीत सिंह ने व्यक्त किये। आजादी की बात हो, आजादी की बात हो और नेताजी का जिक्र ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के विचार बहुत क्रान्तिकारी थे और उनका नाम ही आज भारत देषवासी के तन-मन में जोष भर देता है। नेताजी की मृत्यु का सच आज भी फाइलों में बन्द है और देष की जनता को आव्हान करता हूँ कि इस सच को उजागर करने में अपना सब कुछ दांव पर लगा दें। सर्वजीत सिंह ने उनके पिता श्री द्वारा रचित कुछ पंक्तियाँ अपने उद्बोधन में व्यक्त की। सर्वजीत सिंह ने कहा कि आजादी के मतवालों का यदि सम्मान नहीं हुआ तो हमें फिर गुलामी की जंजीरें जकड़ सकती है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं रोटरी के संस्थापक पाॅल पी हेरिस के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर सर्वजीत सिंह ढिल्लन का रोटेरियन दयाचन्द जैन, प्रकाष टोंग्या, मनोज ड्रोलिया ने शाॅल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया वहीं रोटेरियन त्रिलोक सोनी एवं आलोक दाधीच ने कुमकुम तिलक लगाकर एवं राजस्थानी साफा पहनाकर किया। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि नवीन शर्मा ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन चरित्र पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम के अति-विषिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बारां डाॅ0 बृजेष गोयल ने रक्तदान की विषेषता बतायी तथा खून की एक बूंद की कमी से भी मानव जीवन को खतरा पैदा हो सकता है। अतः स्वस्थ एवं निरोगी व्यक्ति को रक्तदान कर अवष्य पुण्यार्जन करना चाहिए। सर्वजीत सिंह ढिल्लन का मण्डी समिति के पदाधिकारी श्याम सुन्दर लष्करी, नरेन्द्र गालव, तोलाराम नागर एवं भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र गालव आदि ने माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। अखिल भारतीय पथ प्रणेता समिति एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की ओर से कवि भैरूलाल भास्कर, दयाचन्द जैन एवं जगदीष सोनी जलजला ने शाॅल, श्रीफल एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। भैरूलाल मास्कर ने अपने गीत में कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का गठन कर देष को जगा दिया, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा, करके ऐलान ऐसा, जोष को बढ़ा दिया। कांप उठे गौर सून, जय हिन्द महाघोष, आजादी का शंख ऐसा, जोर से बजा दिया, फारवर्ड ब्लाॅक का गठन कर अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों को तोड़ के बता दिया।
रोटरी क्लब बारां के निर्वाचित अध्यक्ष धर्मेन्द्र गोयनका ने सर्वजीत सिंह ढिल्लन का परिचय दिया। कार्यक्रम में रोटरी के सहायक प्रान्तपाल बालमुकुन्द ठाकुरिया, सचिव रोटे. जितेन्द्र गोयल, दयाचन्द जैन, त्रिलोक सोनी, मनोज गोयल, प्रकाष टोंग्या, आदित्य जैन, धीरज तिवारी, पंकज मारू, ओमप्रकाष अग्रवाल, डाॅ0 के.सी. सेठी, षिविर संयोजक डाॅ0 त्रिवेष बरदानियाॅ एवं डाॅ0 सुमित परूथी उपस्थित रहे तथा ब्लड डोनेषन में पूर्ण सहयोग दिया। बबीता ठाकुरिया, इनरव्हील अध्यक्ष ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर ललिता टोंग्या, द्वारिका नागर, रेखा अग्रवाल, सुधा गोयनका आदि अनेक गणमान्य लोग एवं स्कूल के बालक-बालिकायें उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओजरस के कवि जगदीष सोनी जलजला ने किया। मधु जैन ने स्वागत गीत तथा प्रमोद ने कदम-कदम मिलायें जा, वतन के गीत गाये जा, एक क्रान्तिकारी गीत प्रस्तुत किया। अन्त में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटे. महेष नागर ने सर्वजीत सिंह ढिल्लन एवं उनके साथी नवीन शर्मा का तहेदिल से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हमारे छोटे से आव्हान पर बारां पधारकर नेताजी की यादों को पुनः जाग्रत कर दिया। आप शतायु हों, रोटरी क्लब यही कामना व्यक्त करता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.