180 शिक्षण संस्थाओं में डॉर्ट्स आर प्रिसियस कार्यक्रम 24 को

( 3352 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 12:01

उदयपुर, जिलेभर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा डॉटर्स आर प्रीसियस अभियान के अंतर्गत डेप संवाद-2 का जागरुकता कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया जाएगा। इस दिन जिले की लगभग 180 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक प्रशिक्षित डेप रक्षकों द्वारा एक दिन-एक साथ-एक समय में हजारो युवाओं को बेटी बचाओ का संदेश वृहद् स्तर पर दिया जायेगा। इस दौरान सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 11ः30 बजे एक साथ सभी प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रगान जन-गण मन गाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक ने बताया बेटियों को बचाने और भू्रण लिंग जांच और कन्या भू्रण हत्या के विरुद्ध यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस क्रम में दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र में डेप रक्षकों का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.