‘खुषी‘ केन्द्रों के 64 हजार बच्चों को मिलेगी यूनिफार्म

( 4774 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 12:01

आईसीडीएस आयुक्त व जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ

‘खुषी‘ केन्द्रों के 64 हजार बच्चों को मिलेगी यूनिफार्म उदयपुर , हिन्दुस्तान जिं़क की ओर से आंगनबाडी में अध्ययनरत बच्चों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे खुशी कार्यक्रम के तहत 64 हजार बच्चों को यूनिफॉर्म प्रदान की जाएगी। इस पुनीत कार्य की शुरूआत महिला एवं बाल विकास आयुक्त श्रीमती शुचि शर्मा एवं जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने की।
इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक के खुशी कार्यक्रम से आंगनबाडि़यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है एवं अब बच्चों की संख्या और उत्साह के साथ ही समुदाय का जुड़ाव भी देखने को मिल रहा है।
जिला कलक्टर श्री मल्लिक ने कहा कि हिन्दुस्तान जिं़क का यह अनूठा कार्यक्रम अपने आप में उदाहरण है। उन्होंने इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए जिंक के इन प्रयासों की सराहना की।
हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल दुग्गल ने बताया कि खुशी परियोजना के अन्तर्गत संचालित 3089 आंगनवाड़ी खुशी केन्द्रों के 64 हजार बच्चों को यूनिफार्म प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिं़क के 300 कर्मचारियों ने पहल कर 2 हजार यूनिफार्म का सहयोग किया है। साथ ही ब्लॉक स्तर पर आगामी 3 माह में सभी बच्चों को कपडे़ एवं सेण्डल वितरित किये जाएंगे।
उन्होंने हिन्दुस्तान जिं़क के कर्मचारियों और उपस्थित समुदाय से आव्हान किया कि समाज के साथ जुड़ने के लिए वे अपना कुछ समय भी इन बच्चों को दें ताकि बदलाव में उनका सहयोग सुनिश्चित हो।
कार्यक्रम में नया खेडा आंगनबाडी की कार्यकर्ता विमला कपूर ने अपने अनुभव साझा करते हुए खुशी परियोजना को कारगर बताया। हिन्दुस्तान जिं़क के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया खुशी अभियान का लक्ष्य है कि भारत में कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे तथा 6 वर्ष की उम्र के सभी बच्चों को सुपोषण शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध हो।
अतिथियों ने इस मौके पर सांकेतिक रूप से तीन आंगनवाडी के बच्चों को यूनिफार्म प्रदान की। कार्यक्रम में टीला खेड़ा और नाई गांव के खुशी केन्द्रों के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिं़क पंकज कुमार, जयीता रॉय, वीपी जोशी, पीके जैन, चीफ रामाकृष्णन काशीनाथ, संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं 150 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.