धाम में पवित्रता के लिए पद्वेश कपड़े की थैली में

( 6471 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 12:01

महिला समिति की महामंत्री अलका मूंदड़ा ने बताया कि कथा स्थल पर मंगलवार से पद्वेश (जूते) रखने की विशेष व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं को मुख्य द्वार पर कपड़े की थैली दी गई और उनसे आग्रह किया गया कि वे अपने पद्वेश उतारकर थैली में रखें ताकि स्वच्छता का वातावरण बना रहे। भागवत धाम मंदिर की तरह ही पवित्र स्थल है, ऐसे में यह प्रयास किया गया है। नित्य प्रातःकाल भागवत धाम की विधि विधान से पूजा की जाती है। साथ ही पंडाल में लड्डू गोपाल एवम् श्रीनाथ जी बिराजते हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.