खेल कूद और प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया स्वस्थ रहने का प्रभावी संदेश

( 4449 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 12:01

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय मथानिया एवं यशोदा देवी बालिका उच्च माध्यमिक विधालय मथानिया में ‘‘आरोग्मय‘‘ एवं स्वच्छता पखवाडे के तहत बालिकाओं में मेहन्दी, रंगोली, पेन्टिग, एवंम् युवाओं में कब्डडी, कि्रकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्र्रतियेागिताओं के माध्यम से हर वर्ग के विधार्थयो को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं सर्तक रहने के लिए प्रेरित किया गया। कब्डडी प्रतियोगिता में राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विधालय की ११ वीं एवं १२वीं कक्षा के विद्यार्थियों की टीम के साथ आयोजित की गयी। इसमें युवाओं ने दमखम लगाकर भाग लिया तथा कब्डडी प्रतियोगिता आकशर्ण का केन्द्र बिन्दु भी रही।
पेन्टिग प्रतियेागिता के विजेता प्रतिभागी मनिशा मेघवाल, कुसुम देवडा, सोनू साँखला, मेहन्दी प्रतियोगिता के विजेता सीमा चौहान, मुस्कान गोयल, मोना लकारा, रंगोली प्रतियागिता के रेखा साँखला, मेधा चारण, अनुसुईया चारण के साथ कब् डडी प्रतियेागिता के विजेता बिनोद गीरी, बिरमाराम, नरेष जांगिड, प्रमोदकुमार, इन्द्रप्रकाष, दषरथसिह,सुरेष कुमावत सभी विजेता प्रतिभागियो को आगामी २५ जनवरी, को मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के हाथों से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया जाऐगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.