जन्म-जयंती पर किया सुभाषचंद्र बोस को नमन

( 5770 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 12:01

जन्म-जयंती पर किया सुभाषचंद्र बोस को नमन उदयपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आजादी के महानायक आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मल्लातलाई सुभाष चोराहें स्थित नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया ।
सुभाष चोराहे पर कार्यक्रम की शरुवात में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम दिनेश श्रीमाली ने अपने उद्गोष में कहा की सुभास चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। जिनकी निडर देशभक्ति ने उन्हें देश का हीरो बनाया। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लडने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज की स्थापना की । सुभाषचंद्र बोस अच्छी तरह से अपनी सेना का नेतृत्व कर रहे थे, उनमे काफी करिश्माई ताकत समायी थी। इसी के चलते उन्होंने प्रसिद्ध भारतीय नारे “जय हिन्द” की घोषणा की। और उसे अपनी आर्मी का नारा बनाया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.