प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य सेमीनार सम्पन्न

( 2997 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 11:01

उदयपुर /राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड उदयपुर के तत्वावधान में प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य की सेमीनार का आयोजन महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डेयरी कृषि महाविद्यालय में किया गया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि सेमीनार में वार्ताकार अनिता हाड़ा ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड रोवर रेंजर गतिविधि का संचालन किया जाना चाहिये। बालक बालिकाओं को शिक्षा के साथ उनके बौद्धिक, अध्यात्मिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास की भी आवश्यकता है। अभिभावकों के साथ साथ छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने, उच्च शिक्षा देने एवं सुनागरिक बनाने में अध्यापक अध्यापकों का भी योगदान होता है। रजिस्ट्रार प्रियंका जोधावत ने अपने जीवन के अनुभव बताते हुए कहा की व्यक्तित्व विकास मे स्काउट गाइड संगठन की महती भूमिका है। कॉलेज ऑफ डेरी एण्ड फुड टेक्नोलोजी के डीन श्री एल.के.मोरडिया ने भी विचार रखे। प्रारम्भ मे सहायक जिला कमिश्नर संजय दता ने अतिथियो का स्वागत किया । कार्यक्रम मे राजकीय एंव निजी विद्यालयों के 80 प्रधानाचार्य सहित मण्डल प्रधान सुजानसिंह मण्डल सचिव सुरेश चन्द्र खटीक, ग्रुप लीडर डी.पी.सिंह डूडी, सचिव सैम्यूल फ्रान्सिस, सचिव किशन लाल सालवी, संयुक्त सचिव किरण पोखरणा, कोषाध्यक्ष खेमराज मेघवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.