एमजी में आयोजित रोजगार मेले 215 छात्राओं ने कराया पंजीयन

( 4279 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 11:01

उदयपुर /राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को शालीन जॉब्स के सहयोग से प्लेसमेंट सेल द्वारा विशाल रोजगार मेले का आयोजन हुआ। रोजगार मेले का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. ऋतु मथारु ने फीता काटकर किया तथा आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. जयन्त शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स, लेकेण्ड होटल्स एण्ड मोटल्स प्र्राइवेट लिमिटेड, आर्कगेट, मेवाड़ एज्यूकेशन प्राइवेट लिमिटेड, टेक्नोमोटर्स आदि शैक्षणिक, होटल, बैंकिंग, बीमा क्षेत्रों की लगभग 30 इकाइयों ने विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार लेकर नियमानुसार चयनित छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की। आमंत्रित कंपनियों के अधिकारियों के साथ उनके दल ने भरपूर सहयोग प्रदान करते हुए छात्राओं का मार्गदर्शन किया। रोजगार के अवसरों को प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में समस्त संकायों की 215 उत्साही छात्राओं ने पंजीकरण करवाया तथा साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.